मिली जेल की सजा
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने पांच लोगों को जेल की सजा सुनाई है। आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति के कार से 6 लाख दिरहम चुरा लिया था। इस मामले में आरोपियों को जेल के बाद देश निकाला की भी सजा दी गई है।
बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में Nad Al Sheba में एक बिजनेसमैन के घर पर बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था। इस चोरी में अफ्रीकन बॉडीगार्ड का हाथ था जिसने चार लोगों को घर के अंदर आने की अनुमति दे दी थी। आरोपी घर के अंदर आकर कैश से भरा बैग उठा ले गए थे।
कैमरे की मदद से पता चला कि इसमें गार्ड भी शामिल था
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चला कि इसमें गार्ड भी शामिल था। जांच और पूछताछ के दौरान गार्ड ने बताया कि इसमें और भी लोग शामिल हैं। आरोपियों को पकड़ कर सजा दे दी गई है।