पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनाई है और लोगों को इसे आम लोगों का सरकार कहके सौंपा है. पंजाब में बदली राजनीति में पूरे पंजाब के राजनीति में नया इतिहास का पन्ना तो जोड़ना ही है वहीं अब इस पन्ने में कई सुनहरे अध्याय भी जूते जा रहे हैं.
पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदेव सिंह मन जोकि नवा विधायक क्षेत्र से आते हैं उन्होंने अपनी पूरी तनख्वाह में से मात्र ₹1 लेने का ऐलान किया है और वहीं उन्होंने विधायकों को दिए जाने वाले सुरक्षा गार्ड इत्यादि को भी नकार दिया है. उन्होंने साइकिल से एक आम आदमी की तरह होकर राजनीति के क्षेत्र में भी नया मिसाल बनाने जा रहे हैं.
गुरदेव सिंह ने बताया कि वह राजनीति में राजनीति बदलने आए हैं ना की राजनीति के कुर्सी में बैठकर उसके पालने के झूला का आनंद लेने आए. पंजाब के लोगों को आम आदमी की राजनीति और आम आदमी की समस्याओं के ऊपर में समाधान चाहिए और यह वह दिला कर अपने राजनीति का दिया हुआ 5 साल का अध्याय पूरा करेंगे.
Aam Aadmi Party MLA Gurdev Singh Mann from Nabha constituency will draw only one rupee as salary. He has also refused police security.Raajneeti badalne aaye hain!