भारतीय प्रवासी ने जीता तीन लाख दिरहम
संयुक्त अरब अमीरात में कतर स्थित भारतीय प्रवासी ने तीन लाख दिरहम अपने नाम कर लिया है। भारतीय राज्य केरल में मलप्पुरम जिले के मूल निवासी 30 वर्षीय Shamseer Purakkal को मिली इस जीत से उनके परिजन काफी खुश हैं। यह ख़ुशी और भी मायने इसीलिए रखती है क्यूंकि Shamseer की पत्नी गर्भवती हैं। ऊपरवाले ने उसे दो ख़ुशी से नवाजा है।

अबू धाबी में रहते थे तभी से उन्होंने अपनी किस्मत आजमानी शुरू कर दी थी
बताते चलें कि जब वह अबू धाबी में रहते थे तभी से उन्होंने अपनी किस्मत आजमानी शुरू कर दी थी। पिछले तीन सालों से वह क़तर में रहते हुए भी टिकट खरीद रहे थे। आख़िरकार अबु धाबी के बिग टिकट में उन्हें जीत मिली और उन्होंने
तीन लाख दिरहम अपने दामन में भर लिया।
पूरे कर पाएंगे सपने
उन्होंने बताया कि दोहा में एक फर्म में स्टॉक कंट्रोलर के रूप में काम करते हैं और यह पैसे उनकी जिंदगी बदल देगा। इन पैसों की मदद से वह लंदन जाकर अपने एमबीए करने का सपना पूरा कर सकते हैं।


