नमाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर कई पेज पर वायरल की जा रही है
सऊदी के Prophet’s Mosque में नमाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर कई पेज पर वायरल की जा रही है। कहा जा रहा है कि कमजोरी के कारण उस व्यक्ति की नमाज के दौरान मस्जिद नहीं मृत्यु हो गई। इस मामले में Saudi Red Crescent Authority के मदीना ब्रांच ने अपना बयान जारी किया है।
बताते चलें कि मदीना ब्रांच के Saudi Red Crescent Authority के प्रवक्ता Khaled Al-Sahli ने बताया है कि यह घटना शुक्रवार 18 मार्च को हुई थी जिसमे एक व्यक्ति Prophet’s Mosque में नमाज के दौरान गिर पड़ा।
इमरजेंसी एंबुलेंस टीम ने पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया
उन्होंने बताया कि घटना के बाद तुरंत इमरजेंसी एंबुलेंस टीम ने पहुंचकर पीड़ित को Madina General Hospital पहुंचाया। प्रवक्ता ने कहा है कि फैल रही झूठी खबर पर बिल्कुल विश्वास नहीं करें।