सऊदी ने 81 पुरुषों को सज़ा-ए-मौत दी
शनिवार 12 मार्च 2022 को सऊदी ने 81 पुरुषों को सज़ा-ए-मौत दी है। इन सभी पर आई इस्लामिक स्टेट समूह, अलकायदा या हुती विद्रोही संगठन या अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने का आरोप था। यह भी कहा गया है कि इनके द्वारा सऊदी में बड़ी तबाही मचाई जाने वाली थी जिसमे बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या और सुरक्षा बलों के नुकसान की संभावना थी।
बताते चलें कि इनमें 73 सऊदी नागरिक, सात यमन और एक सीरियाई नागरिक शामिल हैं। कहा जा रहा है कि 13 न्यायाधीशों के अधीन यह मामला था।
सऊदी ने ऐसी कार्यवाई आरोपियों के खिलाफ जरूरी
हालांकि, सऊदी का कहना है कि यह सारे कदम आतंकवाद के खिलाफ है और ऐसी कार्यवाई आरोपियों के खिलाफ जरूरी है। लेकिन मानवाधिकार संगठन और कई पश्चिमी देश उसकी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि आरोपियों को निष्पक्ष तौर पर क़ानूनन अपनी दलील देने का मौक़ा देना चाहिए था।