पूरी खबर एक नजर,
- ओमान के मस्जिदों में Tarawih prayers की अनुमति दी गई
- धार्मिक वक्ता, गाइड और सुपरवाइजर को दिए जायेंगे निर्देश
Tarawih prayers की अनुमति दी गई
ओमान में करीब दो वर्षों के बाद रमजान के पवित्र महीने में Tarawih prayers की अनुमति दी गई है। Minister of Awqaf and Religious Affairs, महामहिम Abdullah bin Mohammed Al Salmi, ने बताया है कि ओमान के सभी मस्जिदों में Tarawih prayers की अनुमति दे दी गई है।
कुछ जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं जिनका पालन करना आवश्यक होगा
हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं जिनका पालन करना आवश्यक होगा। धार्मिक वक्ता, गाइड और सुपरवाइजर के लिए बयान दिए जा रहे हैं। यह उन सभी मस्जिदों में बांटे जाएंगे जहां ईमाम नहीं हैं। इसके अलावा Tarawih prayers कराने वाले सभी लोगों का लिस्ट बनाकर मस्जिद के एजेंट को देना होगा।