पूरी खबर एक नजर,
- काम करने की समय सीमा को लेकर अपडेट जारी किया गया
- पब्लिक सेक्टर के सभी कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा
काम करने की समय सीमा को लेकर अपडेट जारी किया गया है
Bahrain में पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रमजान के दौरान काम करने की समय सीमा को लेकर अपडेट जारी किया गया है। महामहिम प्रिंस Salman bin Hamad Al Khalifa, the Crown Prince और Prime Minister, Civil Service Bureau (CSB) Chief Ahmed bin Zayed Al Zayed ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताया गया है कि सरकारी मंत्रालय, एजेंसी और संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को 50 फीसदी रिमोट वर्क की सुविधा दी जा सकती है। प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रिंस के आदेश को मानने के साथ-साथ किंगडम के काम में अधिक प्रभाव न पड़े।
रमजान के दौरान काफी लाभदायक रहेगा
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि security, health, electricity, water, civil aviation affairs आदि के कर्मचारियों को इस नियम से बाहर रखा गया है। हालांकि जिन लोगों को इसकी सुविधा मिल पाएगी उनके लिए रमजान के दौरान काफी लाभदायक रहेगा।