पूरी खबर एक नजर,
- Filipina ने जीत लिया $1 million
- Dubai Duty Free (DDF) ड्रॉ में बनी विजेता
Filipina ने जीत हासिल की
बुधवार को Dubai Duty Free (DDF) ड्रॉ को दुबई में रहने वाली Filipina ने जीत लिया है। Cherie Love M. Videna नामक प्रवासी ने $1 million यानी कि करीब Dh3.67 million जीत लिया है। अभी फिलहाल विजेता Philippines में छुट्टी मना रही हैं।
जीत से काफी खुश हैं
बताते चलें कि Videna दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर काम करती है। उन्होंने 11 लोगों के साथ मिलकर टिकट खरीदा था। जीत का समाचार इन्हें अपने जन्मदिन के दो दिन बाद मिला। वह इस जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है। वह अपने दोस्तों के साथ मिलने के लिए उत्सुक हैं।