पूरी खबर एक नजर,
- E-scooter riders को ‘driving licence permit’ लेना जरूरी
- सभी को Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा जारी परमिट का इस्तेमाल करना ही होगा
E-scooter riders को ‘driving licence permit’ लेना जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में पिछले सप्ताह यह घोषणा की गई है कि E-scooter riders को ‘driving licence permit’ लेना जरूरी है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर बाइक राइडर लापरवाही के कारण हाथ से के जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में और काफी जरूरी है कि लोग नियमों का पालन करें ताकि यातायात हादसे में कमी लाई जा सके।
बहुत सारे लोग ऑफिस के लिए भी ई बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसीलिए लोगों की सुरक्षा के लिए सभी को Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा जारी परमिट का इस्तेमाल करना ही होगा।
ई बाइक में Head और rear lights होना जरूरी
ध्यान रहे कि ई बाइक में Head और rear lights होना जरूरी है। जिनकी उम्र 16 से कम है उन्हें ई बाइक या किसी भी तरह की बाइक के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। तमाम सावधानी के बावजूद अगर हादसा होता है तो तुरंत RTA या ambulance services को संपर्क करें।