पूरी खबर एक नजर,
- पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को pre-departure PCR test कराने की जरूरत नहीं
- यूएई से आने वाले यात्रियों को मिली छूट
- जिन्होंने टीका नहीं लिया उनके लिए यह है नियम
यूएई में पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को pre-departure PCR test कराने की जरूरत नहीं
भारत की Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) ने बताया है कि यूएई में पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को pre-departure PCR test कराने की जरूरत नहीं है। 31 मार्च को MoHFW ने सर्कुलर अपडेट किया है।
बताते चलें कि नए सर्कुलर के मुताबिक यूएई में पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को pre-departure PCR test कराने की जरूरत नहीं है। लेकिन यात्रियों को Air Suvidha travel portal पर सरकार के द्वारा जारी टीकाकरण सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा।
जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें प्रस्थान के 72 घण्टे के अंदर किया गया negative PCR test प्रस्तुत करना होगा
इसके अलावा जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें प्रस्थान के 72 घण्टे के अंदर किया गया negative PCR test प्रस्तुत करना होगा। अधिकारियों को सौंपी जा रही रिपोर्ट सच होनी चाहिए और फ्रॉड की शिकायत नहीं होनी चाहिए।