पूरी खबर एक नज़र,
- जरूरतमंदों के लिए तीन तरह की पहल शुरू की गई
- इस तरह कामगार उठा सकते हैं लाभ
Roads and Transport Authority (RTA) ने एक पहल शुरू की
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ाने के लिए दुबई की Roads and Transport Authority (RTA) ने एक पहल शुरू की है। इस पहल के जरिए समाज के कुछ तबके के लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी।
मंत्रालय ने बताया है कि bus drivers, workers, delivery bike drivers, truck drivers, orphans और low-income families जैसे चुनिंदा वर्ग के लोगों को इस पहल के जरिए मदद पहुंचाई जाएगी। Meals-on-Wheels InitiativeRowdah Al Mehrizi, Director of Marketing and Corporate Communication, Corporate Administrative Support Services Sector, RTA, ने बताया है कि इस साल तीन रमजान पहल शुरू किया जा रहा है।
यह हैं तीन पहल
सबसे पहले ‘Meals-on-Wheels, की बात करें तो इसके जरिए bus drivers, workers, delivery bike drivers, और truck drivers को मदद दी जाएगी। इस पहल के जरिए 30,000 meals, की सुविधा दी जाएगी यानी कि हर रोज 1,000 Iftar meals दी जाएगी।
इसके अलावा ‘Ramadan Rations,’ के जरिए कम आय वाले परिवारों को Prepaid Nol cards दिया जाएगा जिसकी मदद से रिटेल दुकानों पर शॉपिंग कर पाएंगे। वहीं ‘Sabil Bread,’ पहल के जरिए जरूरतमंदों को मुफ्त में ब्रेड दिया जाएगा।