पूरी खबर एक नजर,
- UAE की moon-sighting committee ने घोषणा की थी कि शनिवार 2 अप्रैल को रमजान का पहला दिन होगा
- कर्मचारियों को रमजान के दौरान दो घंटे कम काम करना होगा
शनिवार 2 अप्रैल को रमजान का पहला दिन होगा
शुक्रवार 1 अप्रैल को UAE की moon-sighting committee ने घोषणा की थी कि शनिवार 2 अप्रैल को रमजान का पहला दिन होगा। रमजान को लेकर ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
बताते चलें कि Ibrahim Al Jarwan, Chairman of the Board of Directors of the Emirates Astronomy Society, के बयान के अनुसार रमजान के शुरुवात में लोगों को 13 घंटे 46 मिनट के लिए फास्ट में रहना होगा। लेकिन रमजान के आखरी में 14 घंटे 28 मिनट का फास्ट करना होगा।
प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को रमजान के दौरान दो घंटे कम काम करना होगा
वहीं काम के समय में कमी की बात करें तो 15 मार्च को ही Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) ने घोषणा कर दी थी कि प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को रमजान के दौरान दो घंटे कम काम करना होगा। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को भी कम काम करने की अनुमति मिली है।
रमजान के अंत में Eid Al Fitr मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ईद 2 मई को मनाया जाएगा।