पूरी खबर एक नज़र,
- South Al Batinah Governorate में 560 से अधिक अवैध सामान जब्त किए गए
- CPA ने शुरू किया जांच
South Al Batinah Governorate में 560 से अधिक अवैध सामान जब्त किए गए हैं
ओमान के South Al Batinah Governorate में 560 से अधिक अवैध सामान जब्त किए गए हैं। Consumer Protection Authority (CPA) ने अपने बयान में बताया है कि Rustaq में अवैध सामान जब्त किया गया है।
बताते चलें कि CPA ने अपने बयान में बताया है कि अधिकारियों ने जांच अभियान के जरिए कुछ सामान को जब्त किया है जो अवैध था। Sulayem bin Ali Al Hakmani, Chairman of the Consumer Protection Authority ने कहा है कि जांच के दौरान कई जगह छापा मारा गया और इन अवैध सामान को जब्त किया गया।
अवैध सामान की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है
बता दें कि Rustaq की Consumer Protection Department ने मार्च के दौरान 562 ऐसा प्रोडक्ट जब्त किया है जो अवैध था। अवैध सामान की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है।