पूरी खबर एक नजर,
- सिटीजन के लिए e-passports जारी करने पर विचार कर रही है सरकार
- देखें क्या होगी खासियत
सिटीजन के लिए e-passports जारी करने पर विचार कर रही है
गुरुवार को External Affairs मिनिस्टर V Muraleedharan ने बताया है कि सरकार ने सिटीजन के लिए e-passports जारी करने पर विचार कर रही है। विचार के बाद 2022-23 के लिए यह नियम लागू किया जाएगा।
बताया गया है कि वह e-passports पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट होगा जिसमे embedded Radio Frequency Identification (RFID) chip और antenna होगा। मंत्रालय National Informatics Centre (NIC) के साथ मिलकर सारे तकनीकी जिम्मेदारी ली है।
यह होगी खासियत
बताते चलें कि India Security Press, Nashik, के द्वारा जारी की जाएगी। इस नियम से नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। मंत्रालय ने बताया है कि नई तकनीक अधिक सुरक्षित है। इससे फर्जी पासपोर्ट पर भी लगाम लगाने में आसानी होगी। पासपोर्ट में बायोमेट्रिक डाटा होने के कारण इसके खो जाने के कारण परेशानी की कोई बात नही होगी। अंतर्राष्ट्रीय गाइडलाइन्स और नियमों के तहत e passport की सेवा को लॉन्च किया जायेगा।