पूरी खबर एक नज़र,
- देश की गरिमा को क्षति पहुंचाने वाले शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
- बैग से electronic surveillance devices भी जब्त किया गया
देश की गरिमा को क्षति पहुंचाने वाले शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
अबू धाबी लोक अभियोजन ने एक महिला पर अधिकारियों के साथ बदसलूकी और देश की गरिमा को क्षति पहुंचाने वाले शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में पकड़ा है। होटल में आने के बाद ही महिला ने यह सब नाटक शुरु कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार महिला जिस होटल में रह रही थी वहीं उसने इस तरह की हरकत की। महिला पर racial discrimination का आरोप लगा है। Abu Dhabi police को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह तुरंत होटल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
बैग से electronic surveillance devices भी जब्त किया गया
इतना ही नहीं महिला के बैग से electronic surveillance devices भी जब्त किया गया है। इसके अलावा महिला के पास 15 cell phones और कुछ लैपटॉप भी जब्त किया गया है।