पूरी खबर एक नजर,
- विमान में हुई घटना बड़े हादसे का कारण बन सकती थी
- असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली रवाना हुई थी फ्लाइट
- सभी सुरक्षित
विमान में हुई घटना बड़े हादसे का कारण बन सकती थी
गुरूवार को इंडिगो के A320 विमान में हुई घटना बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। यात्रियों में दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री की फोन से चिंगारी उठी और तेजी से धुआं फैलने लगा। फायर एक्सटिंग्यूशर ने तुरंत आग पर काबू पाया और हादसा होने से बचा लिया।
असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली रवाना हुई थी फ्लाइट
बता दें कि DGCA के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इंडिगो की A320 नियो विमान VT-IJV कीप फ्लाइट संख्या 6E-2037 असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली रवाना हुई थी। पहले सब कुछ सामान्य था लेकिन जैसे ही एक यात्री की फोन से चिंगारी उठी और तेजी से धुआं निकलने लगा सभी परेशान हो उठे।
आग बुझाने में कामयाब रहे, सुरक्षित उतरी फ्लाइट
सूचना मिलते ही केबिन क्रू मेंबर केबिन फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग बुझाने में कामयाब रहे। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है और फ्लाइट Delhi Airport पर सुरक्षित उतर चुकी है।