पूरी खबर एक नजर,
- खराब मौसम के दौरान वाहनो की गति को लेकर नया नियम लागु कर दिया है
- नए सिस्टम लगाए गए
- वाहन चालकों की जिम्मेदारी जरूरी
खराब मौसम के दौरान वाहनो की गति को लेकर नया नियम लागु कर दिया है
संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के दौरान वाहनो की गति को लेकर नया नियम लागु कर दिया है. Abu Dhabi Police ने पुरे अमीरात में illuminated e-panels को लगा दिया है.
खराब मौसम के दौरान आवश्यकता से अधिक स्पीड में वाहन चलाने पर पाबंदी
बताते चले कि बारिश, strong winds, sandstorms, और heavy fog के दौरान सभी को आसानी होगी। ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम के दौरान आवश्यकता से अधिक स्पीड में वाहन चलाना हादसे का कारण बनता है। यही वजह है कि अबु धाबी पुलिस ने इस तरह का नियम लागू किया है।
इसके अलावा पुलिस के द्वारा लागू की गई सारी तरकीब फेल हो सकती है अगर वाहन चालक खुद ही नियमों के पालन के लिए तैयार नहीं होता है। इसीलिए सबसे जरूरी है कि वाहन चालक इस बात का ध्यान रखे कि यातायात नियमों का पालन जरूरी है और दूसरे की सुरक्षा भी उसके हाथ में है।