पूरी खबर एक नजर,
- सोमवार को भी वीजा को लेकर कई तरह के बदलाव की घोषणा की गई
- ग्रीन वीजा के यह हैं फायदे
सोमवार को भी वीजा को लेकर कई तरह के बदलाव की घोषणा की गई है
संयुक्त अरब अमीरात में सोमवार को भी वीजा को लेकर कई तरह के बदलाव की घोषणा की गई है। इसकी मदद से अब रेजिडेंस परमिट एक्सपायर या कैंसिल होने के 6 महीने के बाद तक भी यूएई में रहा जा सकता है।
बताते चलें कि वीजा को लेकर नया नियम सितंबर इसी साल लागू होने वाला है। Ali Mohammad Al Shamsi, Chairman of the Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security बताया है कि सभी तरह के एंट्री परमिट और रेजिडेंसी वीजा के बारे में जानकारी दी जाएगी।
लोगों को सराहने और वीजा संबंधी उनकी परेशानियों को कम करने के लिए फैसला लिया गया है
उन्होंने बताया है कि विदेशों के उत्कृष्ट प्रतिभा वाले लोगों को सराहने और वीजा संबंधी उनकी परेशानियों को कम करने के लिए फैसला लिया गया है। अब रेजिडेंसी और वर्क स्पॉन्सर के बीच की अनिवार्यता को हटा लिया गया है।
इसके अलावा ग्रीन वीजा वाले लोगों को 5 साल की रेजिडेंसी दी जाएगी चाहे उनका स्पॉन्सर हो या न हो। ग्रीन वीजा वाले अपने परिजनों को यूएई में ला सकते हैं और इन्हें रेजिडेंसी एक्सपायर होने के 6 महीने तक ग्रेस पीरियड मिलता है। ग्रीन वीजा skilled workers, freelancers और self-employed individuals को दी जाएगी।