पूरी खबर एक नजर,
- ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई
- Absher platform के जरिए पासपोर्ट रिन्यू किया जा सकेगा
ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल की सुविधा के बारे में जानकारी दी है
सऊदी जवजात ने ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल की सुविधा के बारे में जानकारी दी है। Assistant Minister of Interior for Technical Affairs Prince Bandar Bin Mashari ने कहा है कि जवजात जल्द ही पासपोर्ट रिन्यूअल के इलेक्ट्रॉनिक सेवा की शुरुआत करेगा।
Absher platform के जरिए पासपोर्ट रिन्यू किया जा सकेगा
उन्होंने बताया है कि Absher platform के जरिए पासपोर्ट रिन्यू किया जा सकेगा। इसके लिए Jawazat ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। कहा गया है कि Absher platform पर जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
यह भी कहा गया है कि Absher Individuals की बेसिक सेवा बिलकुल मुफ्त होगी। लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी और ऑफिस न जाने की स्थिति में उनके समय की बचत होगी।