पूरी खबर एक नजर,
- बहुत पुराने projectiles जैसे वस्तुओं को पता लगाया गया है
- प्रोजेक्टाइल शहर से दूर पहाड़ी इलाके में पाया गया है
बहुत पुराने projectiles जैसे वस्तुओं को पता लगाया है
रॉयल ओमान पुलिस ने Al Dakhiliyah Governorate में बहुत पुराने projectiles जैसे वस्तुओं को पता लगाया है। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के सामान दिखने पर अपने घर ना लेके जाएं और ना ही इग्नोर करें।
कोई भी सामान जो संदेहजनक हो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें
कहा गया है कि कोई भी सामान जो संदेहजनक हो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। Al Dakhiliyah Governorate में मिला यह प्रोजेक्टाइल जैसा दिखने वाला वस्तु काफी पुराना है और माना जा रहा है कि इसे मिलिट्री के द्वारा इस्तेमाल किया गया होगा।
यह प्रोजेक्टाइल शहर से दूर पहाड़ी इलाके में पाया गया है और explosive ordnance disposal Team के द्वारा इसे वहां से हटा लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के सामान मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। काफी काफी यह जानलेवा भी साबित होते हैं।