पूरी खबर एक नजर,
- Al Hosn app के travel pass भी अपना स्टेटस ग्रीन कर सकते हैं
- यह होगी प्रक्रिया
- इन्हें मिलेगा लाभ
Al Hosn app के travel pass पर वह भी अपना स्टेटस ग्रीन कर सकते हैं
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है Al Hosn app के travel pass पर वह भी अपना स्टेटस ग्रीन करा सकते हैं। यानी कि जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनके लिए स्पेशल व्यवस्था दी जा रही है।
यह होगी प्रक्रिया?
बता दें कि AlHosn app ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी दी है। इसके लिए सबसे पहले Al Hosn app पर लॉगिन करना होगा। प्रोफाइल को लेफ्ट स्वाइप करने पर ‘Add Pass’ का ऑप्शन आएगा। फिर ‘Travel Pass – Vaccination’ पर क्लिक करें।
इसके बाद अगर अधिक जानकारी देनी हो तो ‘Edit disclaimer’ पर क्लिक करें। ‘View disclaimer’. पर क्लिक करें।
कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन?
जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है, जिन्होंने केवल एक ही टीका लिया है और जिन्होंने दूसरा डोज लेने के 6 महीने बाद भी बूस्टर डोज नहीं लिया है वो सभी लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।