पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों की भारी कमी से लोग काफी परेशान
- करीब 41,200 कामगारों ने कुवैत छोड़ दिया था
कामगारों की भारी कमी से लोग काफी परेशान
कुवैत में कामगारों की भारी कमी से लोग काफी परेशान है। खासकर छोटे बच्चों के माता-पिता, जिनके घर में बुजुर्ग या स्पेशल नीड वाले लोग हैं, ऐसे लोग को कामगारों की कमी काफी खल रही है जिसकी शिकायत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। घरेलू कामगारों की मांगी इतनी अधिक है कि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार कामगारों की भर्ती शुरू करेगी।
कुवैत में घरेलू कामगारों का रिक्रूटमेंट जल्दी किया जाएगा
बताते चलें कि ऐसा माना जा रहा है कि कुवैत में घरेलू कामगारों का रिक्रूटमेंट जल्दी किया जाएगा। 2021 में करीब 41,200 कामगारों ने कुवैत छोड़ दिया था। 2020 से ही कोरोना के आते ही कामगारों ने कुवैत छोड़ना शुरू कर दिया था।
जब से प्रवासी कामगारों ने कुवैत छोड़ना शुरू किया तब से ही प्राइवेट में कामगारों की कमी आने लगी। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब जल्द ही सरकार बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी।