पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी और GCC नागरिकों के लिए नई घोषणा
- National Identity card का इस्तेमाल पर लगी पाबंदी को हटाया गया
नई घोषणा की गई
सऊदी और GCC नागरिकों के लिए नई घोषणा की गई है जिसके मुताबिक अब उन्हें यात्रा के लिए National Identity card का इस्तेमाल कर सकते हैं। सऊदी से जीसीसी देशों में जाने के लिए National Identity card की जरूरत होगी।
पहले यात्रा के लिए इसके इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई थी जिसे हटा दिया गया। यानी कि अब नागरिक National Identity card का इस्तेमाल कर जीसीसी देशों की यात्रा कर सकते हैं।
आवागमन के लिए कार्ड के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी
बताते चलें कि पिछले साल फरवरी में कोरोना वायरस के कारण आवागमन के लिए कार्ड के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके अलावा यात्रियों से अपील की गई है कि कोरोना वायरस से जुड़ी नॉर्मल नियमों का पालन करें।