पूरी खबर एक नजर,
- Srinagar-Shahjah डायरेक्ट फ्लाइट्स को प्रति सप्ताह 5 उड़ानों के संचालन की अनुमति
- भारत को मिलेगा लाभ
श्रीनगर(Srinagar)-शारजाह(Shahjah) डायरेक्ट फ्लाइट्स को प्रति सप्ताह 5 उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी गई है
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया है कि श्रीनगर(Srinagar)-शारजाह(Shahjah) डायरेक्ट फ्लाइट्स को प्रति सप्ताह 5 उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने श्रीनगर-शारजाह उड़ानों को नियमित आधार पर प्रति सप्ताह 5 उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है।
कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधी उड़ानों का फायदा भारत को होगा। डायरेक्ट उड़ानें जम्मू-कश्मीर के कृषि, बागवानी उत्पादों और हस्तशिल्प को खाड़ी देश के बाजारों में निर्यात करने में मदद करेंगी।
‘गो फस्र्ट’ एयरलाइंस ने बंद कर दिया था संचालन
बताते चलें कि ‘गो फस्र्ट’ एयरलाइंस ने 27 मार्च, 2022 से श्रीनगर-शारजाह उड़ान का संचालन बंद कर दिया था। एयरलाइन ने यह कहा था कि उनके पास आवश्यक द्विपक्षीय अधिकार(बाइलेटेरल राइट्स) नहीं हैं जिसकी वजह से संचालन बंद किया जा रहा है।
Ministry of Civil Aviation has approved Srinagar-Sharjah flights to the extent of 5 flights per week on a regular basis. My deepest gratitude to Hon’ble PM Shri Narendra Modi.
— Manoj Sinha (@manojsinha_) April 29, 2022