पूरी खबर एक नज़र,
- LMRA Law के मुताबिक घरेलू कामगारों से पेश आएं
- कामगारों के साथ बदसलूकी न करने की सलाह
LMRA Law के मुताबिक घरेलू कामगारों से पेश आएं
बहरीन में घरेलू कामगारों के नियोक्ताओं से अपील की गई है कि वह LMRA Law के मुताबिक घरेलू कामगारों से पेश आएं। उनके साथ बदसलूकी की कोशिश भी ना करें। कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जिसमें घरेलू काम करने के साथ बदसलूकी की गई होती है।
बताते चलें कि Lyn Le Altarejos, Director of Worker Rights Bahrain का कहना है कि घरेलू कामगार जिंदगी का अहम हिस्सा हो जाते हैं और वह अलग-अलग तरीकों से जिंदगी को आसान बनाते हैं।
कामगारों के साथ बदसलूकी न करें
उनपर घर की साफ सफाई से लेकर खाना बनाने, बच्चों को संभालने आदि की जिम्मेदारी होती है। ऐसी स्थिति में उनसे प्रेम भरा बर्ताव जिंदगी को आसान बनाता है। इसके अलावा कामगारों के साथ बदसलूकी या नियमों का उल्लंघन नियोक्ता को सजा का पात्र बनाता है।