पूरी खबर एक नज़र,
- (CEPA) एग्रीमेंट दोनों देशों की बेहतरी में मददगार
- मौजूदा 60 अरब डॉलर का बायलेटरल ट्रेड अगले पांच सालों में बढ़कर 100 अरब डॉलर का हो जाएगा
(CEPA) एग्रीमेंट दोनों देशों की बेहतरी में मददगार साबित होगा
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) एग्रीमेंट दोनों देशों की बेहतरी में मददगार साबित होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की ऑनलाइन शिखर वार्ता के दौरान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
बताते चलें कि इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए (FTA) पर हस्ताक्षर होने के बाद बायलेटरल ट्रेड में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा 60 अरब डॉलर का बायलेटरल ट्रेड अगले पांच सालों में बढ़कर 100 अरब डॉलर का हो जाएगा।
रविवार एक मई से (CEPA) लागू हो चुका है
वहीं रविवार एक मई से (CEPA) लागू हो चुका है। इस ट्रेड एग्रीमेंट की मदद से डोमेस्टिक ज्वेलरी सेक्टर को यूएई के बाजार में ड्यूटी फ्री एक्सेस (Duty Free Access) मिलेगी। इससे Exports में तेजी आएगी ही वहीं भारत भी 200 टन तक के गोल्ड आयात Import पर शुल्क में छूट देगा जिससे भारत के बाजार में सोने की चमक बढ़ेगी।
इसके अलावा इस एग्रीमेंट के बाद करीब 90 फीसदी प्रोडक्ट्स के लिए यूएई को निर्यात की सुविधा मिलेगी जिससे भारत को काफी फायदा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे