पूरी खबर एक नजर,
- अरब नागरिकता के दो लोगों पर कालाजादू करने का आरोप लगा
- पुलिस ने गिरफ्तार कर लोक अभियोजन भेजा
अजमान पुलिस जनरल कमांड ने अरब नागरिकता के दो लोगों पर कालाजादू करने का आरोप लगा है। पुलिस के Lieutenant-Colonel Ahmad Saeed Al Nuaimi, Director of Criminal Investigations Department ने कहा है कि दोनों अमीरात के एक होटल के कमरे में काला जादू कर रहे थे।
एजेंट ने उनसे Dh10,000
के बदले काला जादू करने की पेशकश की
बताते चलें कि अंडरकवर एजेंट ने उनसे Dh10,000
के बदले काला जादू करने की पेशकश की। वह मान भी गए। आरोपियों ने पुलिस से कुछ सामान मांगा और सभी एक होटल में मिलने के लिए तैयार हो गए। लेकिन जैसे ही वह आए पुलिस ने छापा मार दिया।
आरोपियों को आगे कार्यवाई करने के लिए लोक अभियोजन भेज दिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि नागरिक इस तरह की घटना की शिकायत जरूर करें।