पूरी खबर एक नज़र,
- एक नई पहल की शुरुआत की
- ऑनलाइन ही किसी तरह के जुर्म की शिकायत की जा सकेगी
एक नई पहल की शुरुआत की
दुबई पुलिस ने एक पहल की शुरुआत की है जिसकी मदद से बिना किसी परेशानी के पुलिस की सेवा ली जा सकेगी। दुबई पुलिस की smart application या Smart Police Stations (SPS) के जरिए बिना किसी परेशानी के लोग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
दुबई पुलिस के Butti Al Felasi, Director of the Security Awareness Department का कहना है कि इसकी मदद से लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है कि non-emergency number 901 और emergency number 999 पर कॉल करने के बजाए इस का ही इस्तेमाल करें।
पुलिस स्टेशन गए ऑनलाइन ही किसी तरह के जुर्म की शिकायत की जा सकेगी
इसी मदद से बिना पुलिस स्टेशन गए ऑनलाइन ही किसी तरह के जुर्म की शिकायत की जा सकेगी। इसके जरिए blackmailing, hacking, online fraud या financial crimes की शिकायत की जा सकती है। वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा भी शिकायत की जा सकती है।