पूरी खबर एक नज़र,
- UAE जा रहे यात्रियों के लिए नई अपडेट
- बिना पासपोर्ट के ही प्रवेश की अनुमति
यात्रियों के लिए नई अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए नई अपडेट निकलकर सामने आ रही है जिसके मुताबिक यात्रा संबंधी नियमों में की प्रकार के बदलाव किए गए हैं।
ऐसे यात्री जो रूप से टीकाकृत हैं उन्हें प्रवेश के बाद क्यूआर कोड वाला वैध टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत होगी और पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। लेकिन टीका WHO या UAE के द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
बिना पासपोर्ट के ही प्रवेश की अनुमति
29 अप्रैल को National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) ने सभी अमीराती और जीसीसी देशों के यात्रियों के लिए अपडेट जारी करते हुए बताया कि इन्हें संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। प्रवेश के लिए ID कार्ड ही काफी होगा।
वहीं जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है और उनकी उम्र 16 साल से कम है उन्हें प्रवेश पर पीसीआर टेस्ट रिजल्ट दिखाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा 12 वर्ष से कम लोग और गंभीर रूप से बीमार लोग को COVID-19 PCR टेस्ट और टीकाकरण से छूट दी गई है।