पूरी खबर एक नजर,
- एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया
- कुवैती नियोक्ता को जान से मारने का आरोप
- कुवैती नियोक्ता ने की थी बदसलूकी
एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है
बुधवार को भारत की Central Bureau of Investigation (CBI) ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसपर कुवैती नियोक्ता को जान से मारने का आरोप है। आरोपी ने कुवैती नियोक्ता और और उसकी पत्नी की हत्या कर दी है।
बताते चलें कि यह मामला साल 2012 का है जब आरोपी ने दोनों की हत्या कर दी और उनके तिजोरी को तोड़कर अपना पासपोर्ट ले लिया। कुवैती अधिकारियों ने भारत से अपील की थी कि आरोपी को इस मामले में कड़ी सजा दी जाए।
कामगार ने कहा पीड़ितों ने की थी उसके साथ बदसलूकी
हालांकि, इस केस का दूसरा पहलू यह भी है कि आरोपी का पासपोर्ट पीड़ितों ने रख लिया था और उसे नहीं दे रहे थे। इसके अलावा पीड़ितों ने उसका circumcision surgery भी करवा दिया था।