पूरी खबर एक नजर,
- प्रवासियों के फैमिली विजिट वीजा पर पाबंदी को जल्द ही हटा लिया जाएगा
- करीब सभी तरह की पाबंदी मंत्रालय के द्वारा हटा ली गई है
प्रवासियों के फैमिली विजिट वीजा पर पाबंदी को जल्द ही हटा लिया जाएगा
Covid 19 के कारण प्रवासियों के फैमिली विजिट वीजा पर पाबंदी को जल्द ही हटा लिया जाएगा। करीब दो साल से लगी इस पाबंदी के कारण प्रवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कुवैत की Residence Affairs Department ने कहा है कि इस सप्ताह प्रवासियों के विजिट वीजा को चालू कर दिया जाएगा।
Covid 19 संक्रमण के मामले में कमी दर्ज की जा रही है
बताते चलें कि अब कुवैत में Covid 19 संक्रमण के मामले में कमी दर्ज की जा रही है। जिसके बाद कई तरह की छूट दी गई है। करीब सभी तरह की पाबंदी मंत्रालय के द्वारा हटा ली गई थी।
साथ ही Iraq, Pakistan, Syrian, Yemen, Iran, Afghan और North Korea के नागरिकों के कुवैत में प्रवेश पर पाबंदी है।