पूरी खबर एक नजर,
- शारजाह पुलिस ने दी चेतावनी
- ऐसे करने से आपके अकाउंट का बैलेंस खाली हो सकता है
शारजाह पुलिस ने दी चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात में फेक मैसेज को लेकर अलर्ट किया गया है जिसमें एक पार्सल को लेकर पैसों की मांग की जा रही है। ऐसे कई तरह के मामले सामने आए जिसमें कई लोगों के साथ ठगी की गई है और उनके अकाउंट का सारा पैसा निकाल लिया गया है।
बताते चलें कि नकली कुरियर कंपनी के द्वारा यह फ्रॉड किया जा रहा है। शारजाह पुलिस के Maj-Gen Saif Al Zeri Al Shamsi, commander-in-chief ने बताया है कि लोगों को इस तरह की फ्रॉड से बच कर रहना चाहिए।
ऐसे करने से आपके अकाउंट का बैलेंस खाली हो सकता है
पुलिस ने बताया है कि अपनी निजी जानकारी और अपने कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। आपके फोन पर आया किसी तरह का ओटीपी भी शेयर ना करें। ऐसे करने से आपके अकाउंट का बैलेंस खाली हो सकता है।