पूरी खबर एक नजर,
- Wadi Madiq – Kalba road की स्पीड लिमिट को चेंज किया गया है
- तय लिमिट से ही वाहन चलाएं
Wadi Madiq – Kalba road की स्पीड लिमिट को चेंज किया गया है
शारजाह में रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि Wadi Madiq – Kalba road की स्पीड लिमिट को चेंज किया गया है। यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा वाहन चालक के लिए लिमिट सेट किया जाता है ताकि वाहन चालक जरूरत से ज्यादा और जरूरत से कम स्पीड में वाहन न चलाएं।
वहां कोई रिहायसी इलाका भी नहीं है
बताते चलें कि पुलिस ने बताया है कि स्पीड लिमिट को 80 km/hr से 100 km/hr तक बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि स्मूथ रोड होने के कारण यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा वहां कोई रिहायसी इलाका भी नहीं है।