पूरी खबर एक नजर,
- दुबई पुलिस ने किया सम्मानित
- महामारी के दौरान तबाह लोगों की सेवा की थी
15 अस्पताल और 6 होटल को शील्ड और मेडल से नवाजा गया
दुबई पुलिस ने 15 अस्पताल और 6 होटल को शील्ड और मेडल से नवाजा है। दुबई पुलिस के साथ मिलकर इन्होंने महामारी के दौरान काम किया था और लोगों की सेवा की जो कि सराहनीय है। Major General Ahmed Mohamed Rafie, Assistant Commander-in-Chief for Administration Affairs ने कहा है कि दुबई पुलिस ने महामारी के दौरान लोगों की सुरक्षा में एक अहम रोल निभाया है।
प्रतिष्ठान दुबई पुलिस के सहभागी थे उन्होंने भी सराहनीय काम किया
इसके अलावा जो भी प्रतिष्ठान दुबई पुलिस के सहभागी थे उन्होंने भी सराहनीय काम किया है। महामारी के दौरान तबाह लोगों की सेवा करना वाकई में बड़ी बात थी।
बताते चलें कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में Consultant Major General Dr Ali Singel; Colonel Dr Badr Sultan Bin Qaba, Head of Dubai Police Health Centre; सहित कई उच्च अधिकारी शामिल हुए थे।