पूरी खबर एक नजर,
- कुवैत में एक परिवार को डीपोर्ट करने का आदेश दिया गया
- कमाने का कोई साधन नहीं की स्थिति में लिया गया फैसला
कुवैत में एक परिवार को डीपोर्ट करने का आदेश दिया गया है
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में एक परिवार को डीपोर्ट करने का आदेश दिया गया है क्योंकि उनके पास कमाने का कोई साधन नहीं था। इस
Jordanian परिवार में 6 सदस्य हैं जिनमे माता पिता और बच्चे हैं। बच्चों में एक की 7 वर्ष, दूसरे की उम्र 5 वर्ष, तीसरे की उम्र तीन वर्ष और चौथा अभी नवजात है।
बता दें कि यह फैसला Foreigners Residence Law के Article 16 के आधार पर लिया गया है जिसके मुताबिक अगर किसी प्रवासी के पास कमाई का जरिया नहीं रहता है तो उसे वापस अपने देश भेज दिया जाता है।
दोनों पति पत्नी ने अपनी नौकरी खो दी थी
मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार की स्थिति काफी खराब थी। कोरोना के कारण दोनों पति पत्नी ने अपनी नौकरी खो दी थी। वह Shuwaikh beach इलाके के खुले स्थान में रह रहे थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं बचे थे कि वह किराया दे सकें।
जिसके कारण उन्हें खुले में रहना पड़ रहा था। कुछ दिन तक आसपास के लोगों ने उन्हें खाने और पीने को दिया। लेकिन बाद में उनकी परेशानी देखकर अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और आखिरकार उन्हे उनके देश वापस भेजने का फैसला लिया गया।