पूरी खबर एक नजर,
- आपस में टकराने से बचें थे दो विमान
- हो सकता था भयानक हादसा
जनवरी में एक भयानक हादसा हो सकता था
भारत में यातायात नियंत्रक (Air Traffic Controller) की गलती के कारण जनवरी में एक भयानक हादसा हो सकता था। नियंत्रक ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पर इंडिगो की दो उड़ानों को एकसाथ रवाना होने की मंजूरी दे दी थी। इस गलती के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
आपस में टकराने से बचें थे दो विमान
बताते चलें कि यह घटना सात जनवरी सुबह की है। जब दो उड़ानें 6ई455 जो बेंगलुरु से कोलकाता जा रही थी और 6ई246 बेंगलुरु से भुवनेश्वर जा रही थी आपस में टकराने से बचें थे।
तीन महीने के लिए निलंबित किया गया
इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के द्वारा की जा रही थी। इस मामले के आरोपी यातायात नियंत्रक को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की थी।