पूरी खबर एक नजर,
- खुले में काम करने वाले कामगारों को काफी परेशानी
- इतने समय के लिए लगी पाबंदी
खुले में काम करने वाले कामगारों को काफी परेशानी
ओमान में तापमान में बढ़ोतरी के बाद खुले में काम करने वाले कामगारों को काफी परेशानी हो रही है। इसी बाबत अधिकारियों के द्वारा एक जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक 12:30 pm से 3:30 pm के बीच कामगारों से खुले में काम नहीं कराया जायेगा।
1 जून से कंस्ट्रक्शन साइट और खुले इलाकों में कुछ समय के लिए काम पर पाबंदी
बताते चलें कि General Federation of Oman Works (GFOW) ने अपने बयान में बताया है कि 1 जून से कंस्ट्रक्शन साइट और खुले इलाकों में कुछ समय के लिए काम पर पाबंदी लगा दी गई है।
कहा गया है कि यह फैसला तापमान में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है जो जून जुलाई-अगस्त तक लागू रहेगा। कंस्ट्रक्शन साइट और खुले इलाकों में 12:30 pm से 3:30 pm के बीच कामगारों को काम नहीं करने की हिदायत दी गई है।