पूरी खबर एक नज़र,

  • युवाओं के लिए जॉब वेकैंसी की घोषणा की गई
  • 33 जॉब वैकेंसी की घोषणा

युवाओं के लिए जॉब वेकैंसी की घोषणा की गई

ओमान के South Al Batinah Governorate में युवाओं के लिए जॉब वेकैंसी की घोषणा की गई है। श्रम मंत्रालय ने कहा है कि wage subsidy initiative के तहत लोगों को जॉब दी जा रही है। इसकी मदद से ऐसे लोग जिन्होंने पहले जॉब नहीं किया है उन्हें मदद मिलेगी।

प्राइवेट सेक्टर संस्थानों के साथ मिलकर श्रम मंत्रालय ने करीब 33 जॉब वैकेंसी की घोषणा

बताते चलें कि श्रम मंत्रालय ने कहा है कि प्राइवेट सेक्टर संस्थानों के साथ मिलकर श्रम मंत्रालय ने करीब 33 जॉब वैकेंसी की घोषणा की है। South Al Batinah Governorate में जॉब वेकैंसी मौजूद है। कहा गया है कि जिन्होंने पहले wage subsidy initiative के तहत काम नहीं किया है उन्हें जॉब दी जाएगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment