पूरी खबर एक नज़र,
- विमान के विंग में लगी आग
- पटना में इमरजेंसी में लैंडिंग
स्पाइसजेट के विमान में बड़ा हादसा होने से बचा
पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के विमान में बड़ा हादसे होने से बच गया। विमान की विंग में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। इस विमान में 185 यात्री सवार थे। 12 बजकर 10 मिनट पर पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ देर बाद एक पंख में आग की लपटे दिखाई देने लगीं।
पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
बताते चलें कि मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत फैसला लिया गया और पटना जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
सभी यात्री सुरक्षित
प्रशासन पूरी तरह से स्थिति से निपटने के लिए तैयार था। हालांकि, विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।