पूरी खबर एक नज़र,
- अभियान के तहत लोगों में फैलाई जा रही जागरूकता
- चार्जर होना चाहिए वैध
लोगों को किया जा रहा जागरूक
अजमान पुलिस के General Command of the Civil Defence के द्वारा summer safety अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों को Ajman Civil Defence ने चेतावनी दी है। अधिकारियों ने कहा है कि चार्जिंग के दौरान आग लगने की घटनाओं से बचकर रहने की जरूरत है।
इन बातों का ख्याल रखें
बताते चलें कि उन सभी नियमों के पालन की अपील की गई है जिससे हादसे का खतरा कम हो। कहा गया है कि चार्जिंग के दौरान किसी तरह की छेड़छाड़ ना करें और इस दौरान वहां पर बच्चा नहीं होना चाहिए।
चार्जिंग के दौरान वाहन को वाश भी न करें। सोशल मीडिया के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। चार्जर भी वैध होना चाहिए।