पूरी खबर एक नजर,
- खिलौना बना मुसीबत
- सऊदी में काम करने वाला भारतीय गिरफ्तार
फोन की वजह से ही मुसीबत
भारत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जिसके मुताबिक सऊदी से लौटा एक व्यक्ति अपने साथ बच्चों के लिए खिलौना लेकर आया था, जो मुसीबत बन गया। दीवानगंज निवासी शमीम उर्फ लल्लू सउदी अरब में 4 साल पहले तक नौकरी करता था और लौट आया। सउदी अरब में एयरपोर्ट के पास उसे एक फोन मिला था जिसे लाकर उसने अपने बच्चों को दे दिया और बच्चे उस से खेला करते थे।
फोन ऑन करते हैं पुलिस पहुंची घर
लेकिन अचानक उस खिलौने की वजह से अमेठी पुलिस उसके घर पहुंच गई और उसे जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले समीम का भांजा उनके घर आया था और वह फोन उठा ले गया। फोन को चार्ज करने के बाद जब ऑन किया गया तो पुलिस तुरंत पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पता चला कि फोन कोई खिलौना नहीं बल्कि एक सेटेलाइट फोन था। शमीम व उसके बहनोई को जेल भेज दिया गया है और जांच जारी है। चार साल से जिस फोन को खिलौना समझ बैठे थे उसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।