पूरी खबर एक नजर,
- प्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
- बढ़े किराए पर कदम उठाने की मांग
भारतीय प्रवासियों को काफी परेशानी
खाड़ी देशों से आवागमन के लिए बढ़े हवाई किराए के कारण भारतीय प्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एयरलाइन के द्वारा इसके लिए अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई ना कोई कदम उठाना जरूरी है। केरल के Rajya Sabha MP, Dr V Sivadasan ने एक सराहनीय कदम उठाया है।
बढ़े किराए को लेकर विचार करने की अपील
बताते चलें कि उन्होंने 25 जून को Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia से बढ़े किराए को लेकर विचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में बकरीद के कारण किराए में और बढ़ोतरी की संभावना है जिसका असर भारतीय प्रवासियों पर बुरी तरह से पड़ेगा।
तुरंत कार्यवाई की मांग
खाड़ी देशों में काम कर रहे कामगारों को इसके कारण अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने अपील की है कि इस दिशा में ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे प्रवासियों को अधिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के खाड़ी देशों में आवागमन कर सके। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस दिशा में तुरंत कार्यवाही की मांग की है।