पूरी खबर एक नजर,
- हज में गलती करने वाला गिरफ्तार
- आप भी जान लें यह नियम
मुसीबत पड़ जायेंगे गलती पर
सऊदी में हज यात्रा पर जाने से पहले कुछ नियमों का जानना जरूरी है क्योंकि वहां जाकर ऐसी गलती करने पर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी गलती करने पर फिलहाल ही Hajj Yatra पर गए एक Bangladeshi युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक पर भीख मांगने का आरोप है। आरोपी भीख मांग रहा था और कह रहा था कि उसका बैग चोरी हो गया है।
तुरंत किया जाता है गिरफ्तार
जी हां, सऊदी में जाकर इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। Bangladeshi युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ। आरोपी को 22 जून को मदीना से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में Bangladesh Hajj Mission) ने बॉन्ड साइन कर उसे रिहा करा लिया।
हज की तैयारी कर रहे हैं तो देखें यह नियम
सऊदी में अगर आप हज के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि वहां भीख मांगना गैर कानूनी है। हज के दौरान सभी इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जाती है जिस पर लगाम लगाने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद होती है। इसके अलावा आरोपी के हज की व्यवस्था करने वाले ट्रैवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।