पूरी खबर एक नजर,
- महिला के पास ड्रग बरामद
- कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा
Liberian महिला के खिलाफ ड्रग तस्करी का केस
IGI AIRPORT के कस्टम अधिकारियों ने Liberian महिला के खिलाफ ड्रग तस्करी का केस दर्ज किया है। महिला ET 686 से आई थी और बड़े ही शातिर तरीके से करोड़ों के ड्रग की तस्करी की कोशिश की गई थी।
Air Customs@IGIA booked against a Liberian lady who arrived by ET 686 from Addis Ababa on 26/6 after 947 grams of cocaine valued at Rs. 13.26 Cr was recovered concealed inside large buttons sewed on 11 kurtas in checked baggage. The drugs were seized and the pax has been arrested pic.twitter.com/euRaBXKYAr
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 29, 2022
करोड़ों का ड्रग जब्त
बताते चलें कि महिला के पास करीब 400 ग्राम कोकिन जब्त किया गया है। मार्केट में इसकी कीमत Rs. 13.26 करोड़ बताई जा रही है।
महिला का बैग चेक किया तो उसमें 11 कुर्ता निकला जिसके बटन में उसने कोकिन छुपा कर रखा था। अधिकारियों ने ड्रग सीज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।