पूरी खबर एक नज़र,
- कई लोग मनी लांड्रिंग के केस में पकड़े गए
- 800.6 million riyals का जुर्माना लगा
जांच में कई लोग पकड़े गए
सऊदी लोक अभियोजक ने बताया है कि एक जांच के जरिए करीब 17 लोगों के ग्रुप को पकड़ा गया है जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। आरोपी अवैध तरीके से पैसे लेकर, पैसे को विदेश में भेज दिया करते थे।
आरोपियों का सारा सामान और पैसा जब्त
बताते चलें कि इसमें अरबी नागरिकता के कई आरोपी शामिल हैं। लोक अभियोजक ने अलग अलग लोगों को अलग अलग समय के लिए जेल की सजा सुनाई है। 1.745 billion riyals से भी अधिक रकम की लांड्रिंग की गई है। एक आरोपी के पास 1.8 million riyals बरामद किया गया है।
आरोपियों के पास से कई वाहन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर 800.6 million riyals का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें जेल की सजा के बाद देश से निकाल दिया जाएगा।