पूरी खबर एक नजर,
- Google का सोच समझकर करें इस्तेमाल
- लेने के देने पड़ सकते हैं
सब करते हैं Google सर्च
नई तकनीक से लैस आज की दुनिया में मन में आए किसी भी तरह के सवाल का जवाब जानना मुश्किल नहीं है। पहले जहां बच्चे से लेकर बड़े अपनी दुविधा घर के बुजुर्गों से शेयर करते थे, उनकी सलाह लेते थे लेकिन अब ऐसा विरले ही होता है। अब जमाना बदल गया है और मन में आए किसी भी उलझन को सुलझाने के लिए हम फटाक से Google का सहारा लेते हैं। यहां हमें अलग अलग तरह के जवाब भी मिल जाते हैं और जो हमें पसंद आए हम उसके मुताबिक आगे का काम करते हैं।
लेकिन गूगल पॉलिसी के मुताबिक आपके मन में आए हर तरह का सवाल आप गूगल से नहीं पूछ सकते हैं वरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है। यानी कि बात बात पर गूगल से सलाह लेना और गूगल को अपना उत्तम सलाहकार मान लेना ठीक नहीं है। ऐसी कई टॉपिक है जिनके बारे में गूगल सर्च करने पर जेल के साथ जुर्माना भरना पड़ सकता है। उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
1. घर पर बम बनाने का तरीका
जैसे हैं गूगल पर यह सर्च करते हैं आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं। चाहे आपने यह सर्च जिज्ञासावश ही क्यों न किया हो तुरंत ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की आईपी एड्रेस सीधा सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाती है। बेकार में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
2. फिल्म पाइरेसी
इसके आरोप में अगर पकड़े गए तो सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत न्यूनतम 3 साल की सजा हो सकती है और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसीलिए गूगल को बड़ी सावधानी से इस्तेमाल करें।
3. किसी पीड़िता का नाम और फोटो शेयर करना (ऑनलाइन ट्रोलिंग)
कोई भी ऐसी पीड़िता जिसके साथ दुर्व्यवहार हुआ हो, उससे जुड़ा किसी तरह का वीडियो/फोटो/किसी तरह का लिंक आदि को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि पर न कभी गूगल करें और न ही शेयर करें। किसी की भी प्राइवेट फोटो और वीडियो शेयर करने पर जेल जाना पड़ सकता है।
4. चाइल्ड पोर्न
भारत सरकार ने इस अपराध के खिलाफ कड़े नियम बनाए हैं। अगर आप इसे गूगल सर्च करते हैं तो पास्को एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत 5 साल सेल से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा चाइल्ड पोर्न देखने और इससे संबंधित किसी तरह का पोस्ट भी शेयर न करें।
5. गर्भपात
लोग सामान्य जानकारी के लिए भी गर्भपात कैसे किया जाता है इसका पता लगाने की कोशिश में रहते हैं। शर्म के कारण इन्हें ऐसे प्रश्न के लिए गूगल से बेहतर सलाहकार नजर नहीं आता। लेकिन जो भी व्यक्ति गूगल पर यह सर्च करता है उसे जान लेना चाहिए कि यह गैरकानूनी है। यह गूगल सर्च करने पर जेल जाना पड़ सकता है।
6. बैंक कस्टमर केयर नंबर/ ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड
वहीं बैंक कस्टमर केयर नंबर/ ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए भी गूगल सर्च का इस्तेमाल ना करें क्योंकि आरोपी अपना वेबसाइट रैंक करके अपना नंबर शेयर करते हैं और फिर ग्राहक की निजी जानकारी निकालकर उनके साथ ठगी करते हैं।