पूरी खबर एक नजर,
- हज यात्रियों में उत्साह
- मंत्रालय ने की स्पेशल वाहनों की व्यवस्था
हज यात्रा की अनुमति के बाद सभी में उत्साह
सऊदी में करीब 2 साल के बाद हज यात्रा की अनुमति दी गई है जिसके बाद तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। तीर्थयात्रियों से कई तरह के नियमों के पालन की अपील किया है जैसे कि टीकाकरण करवाना आदि। इसके अलावा हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा भी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा की तैयारी की गई है।
बताते चलें कि General Presidency भी तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश करता है। तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह की योजनाएं भी है जिसकी मदद से उनका मार्गदर्शन किया जाता है। जैसे कि 1,800 electric vehicles, के जरिए यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।
स्पेशल वाहन की भी व्यवस्था
Grand Mosque में तीर्थयात्री 57 riyals, देकर electric vehicle का उपयोग कर सकते हैं। इनकी मदद के लिए 450 कर्मचारियों को भी रखा गया है। खास जरूरत वाले लोगों के लिए स्पेशल वाहन की भी व्यवस्था है।