पूरी खबर एक नजर,
- NCEMA ने जारी की गाइडलाइन
- सभी को करना होगा पालन
Eid Al Adha को लेकर अधिकारियों ने दिया निर्देश
Eid Al Adha में अधिक समय नहीं रह गया है। जल्दी ही एक लंबी छुट्टी के साथ सभी इस त्योहार को मनाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार मनाने के साथ-साथ सुरक्षा का ख्याल रखना भी जरूरी है।
National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने Covid safety rules की घोषणा की है जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है।
यह हैं नियम
- अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि Eid Al Adha के 72 घंटे के अंदर सभी को PCR test कराना चाहिए ताकि सभी को संक्रमण के बारे में पता चल सके।
- Sacrificial meat, gifts और food को अपने पड़ोस में बांटने की इजाजत है लेकिन इस दौरान स्वच्छता बरतनी होगी।
- अधिकारियों ने बताया है कि हाथ मिलाने पर पाबंदी होगी।
- सभी से अपील की गई है कि वह अपने पारिवारिक लोगों के साथ ही त्योहार मनाए।
- Eid money जो बच्चों को दी जाती है उन्हें हाथ में देने के बजाय एप्प या वेबसाइट की मदद ले।
- किसी भी व्यक्ति से मिलने से पहले मास्क लगाएं और समाजिक दूरी का पालन करें।
- बिना लाइसेंस के animal slaughter का काम करने वालों पर पाबंदी।