पूरी खबर एक नजर,
- विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी
- यात्रियों को उतारा गया
पिछले कुछ ही महीनों में कई गंभीर हादसे होने से बचें हैं
आजकल भारत के विमानों में तकनीकी खराबी आना आम बात हो गई है और पिछले कुछ ही महीनों में कई गंभीर हादसे होने से बचें हैं। आज फिर से ऐसा ही हुआ है। स्पाइसजेट के बोइंग 737 मैक्स विमान (SpiceJet Boeing 737 Max flight) हवा में ही खराब हो गई जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
क्या है मामला?
बताते चलें कि फ्लाइट दिल्ली से दुबई जा रही थी। विमान हवा में ही थी तभी बाएं टैंक में फ्यूल की मात्रा में हद से अधिक कमी की चेतावनी मिलने लगी। जिसके बाद फ्लाइट को तुरंत कराची के तरफ मोड़ा गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और उन्हें दुबई पहुंचाने के लिए दूसरा विमान पहुंचा दिया गया है।
विमान में खराबी की छठी घटना
हालांकि, जब विमान कराची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो इसका निरीक्षण किया गया, लेकिन बाएं टैंक में कोई रिसाव नहीं मिला। बता दें कि स्पाइसजेट के विमान में खराबी की यह छठी घटना है जो केवल पिछले 17 दिनों में हुई है।