पूरी खबर एक नजर,
- कुवैत में कामगारों के वर्क परमिट के लिए नया सिस्टम होगा लागू
- मात्र दस दिन में होगा काम
क्या है सच्चाई
कुवैत में काम करने के इच्छुक कामगारों के लिए एक नई अपडेट हाजिर है। कुवैत में अगर कोई तुरंत काम करना चाहता है तो फिलहाल यह मुमकिन नहीं हो पाता है क्योंकि कामगार का वर्क परमिट आने में 3 महीने से अधिक समय लग जाता है। जिसके कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। तेजी से फैल रही खबर के मुताबिक वर्क परमिट अब केवल 10 दिन में ही मिल जाएगा। आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है।
कामगारों के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव
कुवैत में Public Authority of Manpower (PAM) के मुताबिक अधिकारियों के साथ मिलकर विदेशों से आने वाले कामगारों के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। वर्क परमिट जारी करने का नया सिस्टम कामगारों के लिए राहत भरा साबित होगा और उन्हें लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा।
कहा गया है कि Daman Health Insurance Hospitals Company के साथ मिलकर विदेशों से आने वाले प्रवासी कामगारों के लिए नई पहल शुरू की गई है। जिसके तहत कामगारों का मेडिकल पीरियड केवल 4 दिन का होगा। जिसमें दो दिन उनके देश में लगेगा और दो दिन कुवैत में आने के बाद।
यानी कि वर्क परमिट अब 3 महीने के जगह केवल 10 दिन में ही दे दिया जाएगा और इस नए सिस्टम का शुल्क मौजूदा सेवा के मुकाबले अधिक होगा जिसे अभी फिलहाल फिक्स नहीं किया गया है। साथ ही यह सेवा पूरी तरह से ऑप्शनल होगी।